एक प्रतिक्रिया चंद्रु जी के हिन्दू टेम्पल, केंटन(मिशिगन ) में दिए प्रेजेंटेशन पर। चंद्रु जी अमरीकी हिन्दू स्वयं सेवक संघ के एक समर्पित स्वयंसेवक हैं। मिशिगन चैप्टर के एक सक्रिय ऊर्जित कर्मी है। विषय था इंटर रेलिजन फेथ और हिंदू धर्म।
Vote of thanks Virendra Kumar Sharma < veerubhai1947@gmail.com > 10:39 AM (4 minutes ago) to acharyacp आदरणीय भाई साहब चंद्रु !जितना अपना और सहज यह सम्बोधन है आपका अपनाया हुआ संक्षिप रूप है उतना ही सहज आपका सम्बोधन सम्भाषण -विमर्श था - हिंदुत्व के सर्वसमावेशी स्वरूप पर। हिंदुत्व की बुनियाद के केंद्र में धर्म के मूल तत्व हैं यानी दया करुणा प्रेम सर्वहितकारी कर्म। अर्थ उपार्जन बिना किसी को आहत किये किया जाए - साईं उतना दीजिये जामें कुटम समाय ... 'काम -रस 'भले जीवन का हिस्सा हो आनंद की प्राप्ति के लिए धर्मानुरूप ही चखा जाए। मोनोगेमि और पोलीगेमी का अंतर समझा जाए। ईश्वर ना काला है न गोरा है न गंदुम,न नाटा है न लम्बू ,न स्त्री है न पुरुष है वह तो नटराज है। अर्द्धनारीश्वर है। यूँ सब रंग रूप आकार कीट पतंगों में उसी का चेतन तत्व है जड़ से लेकर जंगम तक एक वो ही है वो ही है। लेकिन कोई एक विशेष आकार या वर्ण उसका नहीं है। वह निराकार भी है साकार भी। सत-रजो -तमो गुण उसे ब...