सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

पुरुष बांझपन से जोड़ा गया आइबूप्रोफेन का सम्बन्ध


पुरुष बांझपन से जोड़ा गया आइबूप्रोफेन का सम्बन्ध 

ताज़ा शोध से पता चला है के आम इस्तेमाल में ली जाने वाली  आइबूप्रोफेन तथा कई और गैर -स्टेरॉयड दर्दनाशी दवाएं  मर्दों के अंडकोषों पर अमान्य उलटा प्रभाव डाल रही हैं । 

एक अध्ययन में जब इसकी वही खुराक जो खिलाड़ियों को पेशीय थकान से बचाव के लिए दी जाती है (१२०० मिलीग्राम -छः सौ ,छः सौ ग्राम की दिन में दो बार दी जाने वाली मानक खुराक )कुछ युवाओं को एक ख़ास अवधि तक दी गई तो उनमें अंडकोष द्वारा तैयार कुछ हार्मोनों की स्थिति वही मिली जो प्रौढ़ावस्था में मिलती है जबकि इसी अध्ययन में शामिल कंट्रोल ग्रुप में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला ये वे लोग थे जिन्हें दर्दनाशी के स्थान पर छद्म गोली 'प्लेसिबो' दी गई थी जो एक न्यूट्रल साल्ट था। 

बिना डॉक्टरी पर्ची या नुश्खे के यह वह दवा है जो व्यावसायिक नाम एडविल और मॉर्टिन के नाम से अमरिका  भर में फार्मेसी से आप कभी भी खरीद सकते हैं २४ x ७ x ३६५। 

यह अध्ययन कोई नया भी नहीं है वास्तव में यह उस अध्ययन का विस्तार है जिसमें एस्पिरिन , अस्टमीनोफेन (acetaminophen  एसिटामिनोफेन),पेरासिटामोल के साथ -साथ आइबूप्रोफेन की पड़ताल भावी प्रसूताओं द्वारा किये जाने वाले इस्तेमाल को लेकर की  जाती रही है। जिसमें बहुविध अध्ययनों से यह बात सामने आई थी के इन दवाओं के असर से नर - शिशु  के अंडकोष सिकुड़ने लगते हैं।और इनसे गर्भावस्था में बचे रहने की सलाह ही दी जाती रही है।

पुरुषों के अंडकोष सिर्फ स्पर्म्स (स्पर्मेटाज़ोआ ,वीर्य या शुक्र )ही नहीं बनाते हैं पुरुष  -हारमोन टेस्टास्टरोन का निर्माण भी करते हैं। 

ये तीनों दवाएं इनके स्वाभाविक स्राव को  विच्छिन्न कर देती हैं.

गर्भस्थ में जन्मपूर्व विकृतियां भी इस अध्ययन में लगाए गए अनुमानों के अनुसार आ सकतीं हैं। 
अध्ययन में आइबूप्रोफेन के असर  ज्यादा गंभीर दिखलाई दिए हैं। 

सबसे ज्यादा असरग्रस्त वह हारमोन (luteinizing hormones) हुये  जो पीयूषग्रंथि (pituitary gland )द्वारा स्रावित होते हैं   तथा अंडकोषों को पुरुष -हार्मोन के निर्माण के लिए प्रेरित करते  हैं। 

इसीलिए ये तीनों दर्द नाशी (दवाएं )एंटी -एंड्रोजेनिक कही गईं  हैं।

इनसे इस प्रकार पैदा हार्मोन असंतुलन हारमोन की विच्छिन्नता को compensated hypogonadism,कहा गया है। इसी स्थिति का संबंध बाधित प्रजनन क्षमता ,अवसाद और हृदय और हृदय रक्त संचरण रोगों के खतरे के बढे हुए वजन से जोड़ा गया है। 

हार्ट फेलियर और आघात (ब्रेन अटेक )का बढ़ा हुआ खतरा भी इसी के तहत आएगा।  
स्रावी तंत्र की उन कोशिकाओं पर जो पुरुष हार्मोन तैयार करती हैं शरीर के भीतर और बाहर तथा परखनली या पेट्रो डिश में आइबूप्रोफेन के पड़ने वाले प्रभावों की भी पड़ताल की गई है कोशिश ज़ारी है यह पता लगाने की के इन दवाओं के दीर्घकालिक प्रभाव क्या स्थाई रूप से पड़ते हैंया इनसे मुक्ति भी मिल सकती है।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कबीर कहते हैं सगुन ब्रह्म का प्रत्येक जीव में वास है कोई सेज़ (शरीर रुपी मंदिर )सूनी नहीं है।अच्छा आचरण कर सबसे मीठा बोल

                घूँघट के पट खोल रे,                 तोहे पिया मिलेंगे ।                 घट घट में  तेरे साईं बसत है,                  कटुक बचन मत बोल रे ।                 धन जोबन का गरब ना कीजे,                 झूठा इन का मोल ।पचरंग है सब झोल।                  जोग जुगत  से रंग महल में,                 पिया पायो अनमोल ।                 सुंन  मंदिर, दियरा बार  के,                 आसन से मत डोल ।                 कहत ‘कबीर’ सुनो भाई साधों,                 अनहद बाजत ढोल । भावसार : जीवात्मा प...

FDA strengthens warning on opioid cold medicine(HINDI )

JAN 12 FDA strengthens warning on opioid cold medicine(HINDI ) यह आकस्मिक नहीं है गत एक पखवाड़े में अमरीकी खाद्य एवं दवा संस्था एफडीए ने आग्रहपूर्वक इस चेतावनी को दोहराया है ,बलपूर्वक सिफारिश भी की है के आइंदा केवल अठारह साल से ऊपर आयुवर्ग को ही सर्दीजुकाम फ्ल्यू में दी जाने वाली उन दवाओं को दिया जाए नुश्खे में लिखा जाए जो ओपिऑइड्स युक्त हैं। कुछ दवाओं के नाम भी गिनाये हैं जिनमें कोडीन ,हाइड्रोकोडॉन ,ट्रामाडोल आदि शामिल हैं।  किसी भी आयुवर्ग के बालकों के लिए इन दवाओं के इस्तेमाल से  नुकसानी  फायदे से बहुत ज्यादा उठानी पड़  सकती है।लत पड़ जाती है इन दवाओं की  और बच्चे जल्दी ही इन दवाओं के अभ्यस्त हो सकते हैं दुरूपयोग  हो सकता है इन दवाओं का ओवर डोज़ भी ली जा सकती है जिससे अमरीका भर में बेशुमार मौतें आदिनांक हो चुकीं हैं यहां तक के अंगदान बे -हिसाब हुआ है। ऑर्गन डोनर्स जैसे बारिश में गिरे हों। क्योंकि ये शव हैं उन देने वालों के  जो   कथित वैध -ओपिऑइड्स दवाओं की ओवरडोज़ के ग्रास बने। दरअसल ओपिऑइड्स (मार्फीन जैसे पदार्...

माता शत्रु : पिता वैरी , येन बालो न पाठित : | न शोभते सभा मध्ये ,हंस मध्ये बको यथा ||

माता शत्रु : पिता वैरी , येन बालो न पाठित : |  न शोभते सभा मध्ये ,हंस मध्ये बको यथा ||   सन्दर्भ -सामिग्री :https://www.facebook.com/watch/?v=2773670096064129 भारतीय राजनीति के राहु मास्टर राहुल की आज यही नियति है ,उम्र इक्यावन मेधा बालवत। इनका कद ग्रुप आफ ट्वेंटी थ्री (गुलाम नबी आज़ाद साहब, कपिल सिब्बल साहब ,मनीष तिवारी जैसी समृद्ध परम्परा के धनी - मानी व्यक्तियों के बीच आज वैसे ही निस्तेज है जैसे हंसों के बीच बगुला ,कोयलों के बीच कागा ). जैसा बीज वैसा फल आज न इन्हें भारतीय इतिहास की जानकारी है न भूगोल की ,इनकी अम्मा आज भी हिंदी रोमन लिपि में लिखती पढ़ती हैं। देश में २०१९ से एक मत्स्य मंत्रालय भी है इन्हें इसका इल्म  नहीं है ?ये गांधी किस  बिना पे हैं जबकि इनके दादा फ़िरोज़ खान थे -पूछ देखो ,बगलें झाँकने लगेगा यह इक्यावनसाला बालक।   इन्हें अपने  खानदान अपनी ही जड़ों का बोध  नहीं है उत्तर दक्षिण का यह मतिमंद बालक  - विभेद अपनी विभेदन -शीला विखण्डनीय   बुद्धि का इस्तेमाल करते हुए आज बतला रहा है। यकीन तो करना ही होगा।  ...