सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

महाकाल के हाथ पर गुल होते हैं पेड़ , सुषमा तीनों लोक की कुल होते हैं पेड़।

महाकाल के हाथ पर गुल होते हैं पेड़ ,

सुषमा तीनों लोक की कुल होते हैं पेड़।

एक वृक्ष औसतन एक साल में २५० पाउंड्स प्राण वायु ऑक्सीजन पैदा करता है।

 कम्प्यूटेशनल मॉडल्स स्टडीज़ (कम्प्यूटरीकृत निदर्श अध्ययनों )से मालूम हुआ है ,तरुवर  कणीय प्रदूषकों (Particulate Matter -PM)के हवा में स्तर को ७ %से २० फीसद तक कम कर सकते हैं। चौड़ी बड़ी पत्तियाँ इन कणीय प्रदूषकों की अपेक्षाकृत अधिक मात्रा ज़ज़्ब कर लेती  हैं।इसीलिए ये वेरिएशन या बदलाव देखने को मिलता है।

कार्बन सिकुवेसट्रेशन (कार्बन पृथक्करण /प्रच्छादन )द्वारा पेड़ वायुमंडल से कार्बन डायआक्साइड छांट कर अलग कर देते हैं कार्बन का अभिग्रहण कर लेते हैं एक साल में एक पेड़ इसी तरीके  से ८०० पौंड कार्बन संग्रहण कर लेता  है।

Carbon sequestration is the process of capture and long -term storage of atmospheric carbon dioxide,

विज्ञानियों ने पता लगाया है मनुष्य अब तक पृथ्वी की कुल वृक्ष सम्पदा (वन्य धरोहर) का ४६  फ़ीसद सफाया कर चुका है। यह खुलासा  १९९० से लेकर २०१६ तक संपन्न अध्ययनों से हुआ है।१. ३ मिलियन वर्ग किलोमीटर वन्य क्षेत्र इस दरमियान साफ़ कर दिए गए।

तरुवर धूल ,धूम्र (धूआं ,स्मोक ) तथा हानिकर गैसों को हमारे वायुमंडल से सोख लेते हैं जज़्ब कर लेते हैं विषपाई वन्य शंकर हमारे भले के लिए अपने फेफड़ों पे ले लेते हैं मुसीबत । पेड़ों की पत्तियों की निचली  सतह छिद्रिल होती है  रंध्र लिए रहती है।इसी स्टोमा (स्टोमेटा )से ये नाइट्रोजन ऑक्साइड ,सल्फर आदिक गैसों की जज़्बी करते हैं इन्हीं से वायुमंडल से कार्बनडाइआक्साइड जज़्बी करते हैं।

शीतलता प्रदान करते हैं तरुवर इवॉपो-ट्रांसपिरेशन (पत्तियों की सतह  से जलवाष्प का उड़ना )द्वारा। जल के तेज तर्रार उड़ने वाले अणु  अपने साथ ताप भी ले जाते हैं इसीलिए पेड़ों के गिर्द ठंडक होती है.इस वजह से वायुमंडल में नमी बढ़ती है। एक अनुमान के अनुसार एक ओक ट्री ही एक साल में ट्रांस्पिरेशन द्वारा ४० ,०० ० गेलन छोड़ता है। 

Evaporation which takes place at all temperature   produces cooling since only those molecules leave the surface which are the most energetic and hence takes away heat with them .

पेड़ आश्राय स्थली  रैन बसेरे बनते हैं सैंकड़ों परिंदों (पक्षियों की प्रजातियों )की, बनस्थली बनते हैं हेबिटाट हैं पक्षी प्रजातियों के।

A Stanford university found that adding one single tree to a pasture increased a region's diverse bird species from near 0 to 80.

पेड़ खुद ही अपनी खाद बन जाते हैं। अमरीका जैसे विकसित देशों में जीर्ण शीर्ण काय वृक्षों को मशीन देखते ही देखते बुरादे में तब्दील कर देती है। मैं ये दृश्य अपने अमीरिका प्रवास के दौरान कई मर्तबा कौतुक से देख चुका हूँ।


   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माता शत्रु : पिता वैरी , येन बालो न पाठित : | न शोभते सभा मध्ये ,हंस मध्ये बको यथा ||

माता शत्रु : पिता वैरी , येन बालो न पाठित : |  न शोभते सभा मध्ये ,हंस मध्ये बको यथा ||   सन्दर्भ -सामिग्री :https://www.facebook.com/watch/?v=2773670096064129 भारतीय राजनीति के राहु मास्टर राहुल की आज यही नियति है ,उम्र इक्यावन मेधा बालवत। इनका कद ग्रुप आफ ट्वेंटी थ्री (गुलाम नबी आज़ाद साहब, कपिल सिब्बल साहब ,मनीष तिवारी जैसी समृद्ध परम्परा के धनी - मानी व्यक्तियों के बीच आज वैसे ही निस्तेज है जैसे हंसों के बीच बगुला ,कोयलों के बीच कागा ). जैसा बीज वैसा फल आज न इन्हें भारतीय इतिहास की जानकारी है न भूगोल की ,इनकी अम्मा आज भी हिंदी रोमन लिपि में लिखती पढ़ती हैं। देश में २०१९ से एक मत्स्य मंत्रालय भी है इन्हें इसका इल्म  नहीं है ?ये गांधी किस  बिना पे हैं जबकि इनके दादा फ़िरोज़ खान थे -पूछ देखो ,बगलें झाँकने लगेगा यह इक्यावनसाला बालक।   इन्हें अपने  खानदान अपनी ही जड़ों का बोध  नहीं है उत्तर दक्षिण का यह मतिमंद बालक  - विभेद अपनी विभेदन -शीला विखण्डनीय   बुद्धि का इस्तेमाल करते हुए आज बतला रहा है। यकीन तो करना ही होगा।  ...

FDA strengthens warning on opioid cold medicine(HINDI )

JAN 12 FDA strengthens warning on opioid cold medicine(HINDI ) यह आकस्मिक नहीं है गत एक पखवाड़े में अमरीकी खाद्य एवं दवा संस्था एफडीए ने आग्रहपूर्वक इस चेतावनी को दोहराया है ,बलपूर्वक सिफारिश भी की है के आइंदा केवल अठारह साल से ऊपर आयुवर्ग को ही सर्दीजुकाम फ्ल्यू में दी जाने वाली उन दवाओं को दिया जाए नुश्खे में लिखा जाए जो ओपिऑइड्स युक्त हैं। कुछ दवाओं के नाम भी गिनाये हैं जिनमें कोडीन ,हाइड्रोकोडॉन ,ट्रामाडोल आदि शामिल हैं।  किसी भी आयुवर्ग के बालकों के लिए इन दवाओं के इस्तेमाल से  नुकसानी  फायदे से बहुत ज्यादा उठानी पड़  सकती है।लत पड़ जाती है इन दवाओं की  और बच्चे जल्दी ही इन दवाओं के अभ्यस्त हो सकते हैं दुरूपयोग  हो सकता है इन दवाओं का ओवर डोज़ भी ली जा सकती है जिससे अमरीका भर में बेशुमार मौतें आदिनांक हो चुकीं हैं यहां तक के अंगदान बे -हिसाब हुआ है। ऑर्गन डोनर्स जैसे बारिश में गिरे हों। क्योंकि ये शव हैं उन देने वालों के  जो   कथित वैध -ओपिऑइड्स दवाओं की ओवरडोज़ के ग्रास बने। दरअसल ओपिऑइड्स (मार्फीन जैसे पदार्...

सरगुन की कर सेवा ,निर्गुण का कर ज्ञान। सरगुन निर्गण ते (से )परे तहाँ हमारा ध्यान।

सरगुन की कर सेवा ,निर्गुण का कर ज्ञान।  सरगुन निर्गण ते (से )परे तहाँ हमारा ध्यान। कबीर कहते हैं हे मनुष्य तेरे बाहर सरगुन(सगुण ) है भीतर निर्गुण है। सब प्राणी सरगुन भगवान् है। चेतना का दीपक अंदर जल रहा है वह निर्गुण है। नर नारायण रूप है इसे देह मत समझ देह तो मिट्टी का खोल है। कबीर जेते  आत्मा  ,तेते शालिग्राम। कबीर कहते हैं अर्थात जितने भी प्राणी है सब भगवान हैं   कबीर कहते हैं सगुन की सेवा करो निर्गुण का ज्ञान प्राप्त करो लेकिन हमारा ध्यान दोनों से परे होना चाहिए सरगुन श्रेष्ठ है या निर्गुण इस फ़िज़ूल बात में नहीं उलझना है।  सारा सृजन मनुष्य करता है ज्ञान विज्ञान का रचयिता वह स्वयं  है। देवताओं को उसने ही बनाया है वेदों की प्रत्येक ऋचा के साथ उसके ऋषि का नाम है छंद का नाम है। किताब ,किसी भी धार्मिक किताब (कतैब )का रचयिता भगवान नहीं है सारे देवता मनुष्य ने बनाये हैं उसी की कल्पना से उद्भूत हुए हैं यह ज्ञान है। इसे ही समझना है।  आज जो देवी देवता पूजे जाते हैं वह वैदिक नहीं हैं। राम ,कृष्ण ,गणेश आदिक इनका कहीं उल्लेख नहीं...