सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कोरोना मैनेजमेंट पर राहुल ने मोदी को घेरा, तो बोलीं स्मृति ईरानी- ज्ञान के मोती बांट रहे हैं ज्ञानी बाबा

नई दिल्‍ली, 22 जून। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को 'ज्ञानी बाबा' कहते हुए संबोधित किया, और कहा दूसरों को 'बुद्धि के मोती' बांट रहे हैं। ईरानी ने ट्वीट्स करते हुए लिखा कि राहुल को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि कांग्रेस शासित राज्य दूसरी लहर के दौरान कोविड वक्र को समतल करने में विफल क्यों रहे। स्‍मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में दूसरी लहर शुरू हुई और आरोप लगाया कि जिन राज्यों में कांग्रेस सत्ता में है, वहां वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कई मानदंड हैं। ईरानी ने ट्वीट्स करते हुए लिखा कि राहुल को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि कांग्रेस शासित राज्य दूसरी लहर के दौरान कोविड वक्र को समतल करने में विफल क्यों रहे। स्‍मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में दूसरी लहर शुरू हुई और आरोप लगाया कि जिन राज्यों में कांग्रेस सत्ता में है, वहां वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कई मानदंड हैं। जब ज्ञानी बाबा माननीय प्रधानमंत्री को ज्ञान के मोती दे रहे हैं स्‍मृति ईरानी ने अपने ट्वीट में लिखा "जब ज्ञानी बाबा माननीय प्रधानमंत्री क...

संस्मरण :काश के मेरा गाँव .... Shiv Kant पूर्व सम्पादक BBC Hindi Service

संस्मरण :काश के मेरा गाँव ....  Shiv Kant पूर्व सम्पादक BBC Hindi Service  5:31 PM (36 minutes ago) कोरोना महामारी की वजह से कोई साल भर से घर लंदन से बाहर निकलना नहीं हुआ था। पाबंदियाँ हट जाने के बाद पिछले सप्ताह एक रिकॉर्डिंग के लिए केंब्रिज जाना हुआ और इस सप्ताह मन हुआ कि किसी पुराने अंग्रेज़ी गाँव चला जाए। बस कार में बैठे और Bourton-on-the-water (बोर्टन-ऑन-द-वॉटर) नाम के एक चर्चित गाँव की तरफ़ चल दिए जो लंदन से 75 मील दूर इंगलैंड के दक्षिण-पश्चिमी Cotswold (कॉट्सवोल्ड) इलाक़े में पड़ता है। Cotswold (कॉट्सवोल्ड) का इलाक़ा ऑक्सफ़र्ड, चैल्टनैम, बाथ और शेक्सपीयर के शहर स्ट्रैटफ़र्ड-अपॉन-एवन के बीच फैला है और अपनी नैसर्गिक सुंदरता के लिए मशहूर है। नैसर्गिक सुंदरता के मामले में इसका स्थान इंग्लैंड के लेक डिस्ट्रिक्ट और यॉर्कशर डेल्स के बाद आता है। लहलहाती फ़सलों से ढकी लहरदार पहाड़ी ढलानों से घिरी घाटियाँ और उनमें छितरे जुरासिक कालीन पीले बलुआ पत्थर से बने ढलवाँ छतों वाले कदीमी मकानों वाले गाँव। Bourton-on-the-water (बोर्टन-ऑन-द-वॉटर) भी ऐसा ही एक गाँव है जिसके बीचों-बीच Windrush...