कबीर कहते हैं सगुन ब्रह्म का प्रत्येक जीव में वास है कोई सेज़ (शरीर रुपी मंदिर )सूनी नहीं है।अच्छा आचरण कर सबसे मीठा बोल
घूँघट के पट खोल रे, तोहे पिया मिलेंगे । घट घट में तेरे साईं बसत है, कटुक बचन मत बोल रे । धन जोबन का गरब ना कीजे, झूठा इन का मोल ।पचरंग है सब झोल। जोग जुगत से रंग महल में, पिया पायो अनमोल । सुंन मंदिर, दियरा बार के, आसन से मत डोल । कहत ‘कबीर’ सुनो भाई साधों, अनहद बाजत ढोल । भावसार : जीवात्मा प...